![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के आजाद नगर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस अधिकारियों का खुलेआम स्वागत कर रहे हैं। हाल ही में कसीनो और सट्टा संचालन में लिप्त अपराधी इरफान बिहार ने नए एसीपी हिमांशु कार्तिकेय का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और अपनी दबंगई दिखाने के लिए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आजाद नगर क्षेत्र में इरफान का कसीनो और सट्टे का बड़ा नेटवर्क है। कुछ समय पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। बावजूद इसके, वह नए एसीपी की आमद पर गुलदस्ता लेकर पहुंच गया। हैरानी की बात ये है कि आजाद नगर थाने के ठीक बगल में स्थित एसीपी कार्यालय में यह घटना हुई, लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की।
“दाऊद भी आ जाए तो कैसे मना करें?” – एसीपी का बयान
इस पूरे मामले पर जब Lalluram.com ने नए एसीपी हिमांशु कार्तिकेय से सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा –”मैं नया आया हूं, लोग स्वागत करने आ रहे हैं, कौन अपराधी है और कौन नहीं, यह जांचना मुश्किल है। अगर दाऊद इब्राहिम भी आ जाए तो उसे कैसे मना कर सकते हैं?” अब सवाल ये उठता है कि क्या यह पुलिस की नाकामी है या फिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे कानून व्यवस्था को भी चुनौती देने लगे हैं?
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/BeFunky-design-10-1-3-1024x576.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-12.25.47-PM-1024x640.jpeg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें