
कर्ण मिश्रा ग्वालियर। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के करीबियों पर अब जांच का दायरा बढ़ने लगा है। बीती दिनों आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू द्वारा देश के प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश के CM सहित ED, IT और लोकायुक्त से की गयी शिकायत पर जांच एजेंसी एक्टिव हो गयी है। लोकायुक्त पुलिस ने संकेत साहू को की गई शिकायत से जुड़ी जांच के लिए कार्यालय बुलाया है। मंगलवार को संकेत साहू अपने बयान दर्ज कराएंगे। संकेत ने सौरभ शर्मा के रिश्ते में जीजा विनय हांसवानी की चल अचल संपत्ति की जांच की मांग की थी। उनके द्वारा विनय हांसवानी के अकाउंट ट्रांजैक्शन और बेनामी संपत्ति से जुड़ी जानकारी लोकायुक्त को दी है।
READ MORE: सौरभ शर्मा की तरह ग्वालियर में भी ‘धनकुबेर’! पब्लिक टॉयलेट में किसने चिपकाए पोस्टर? इन लोगों पर निगम में भ्रष्टाचार का लगा गंभीर आरोप
बयान दर्ज कर लोकायुक्त को देंगे अहम सबूत
दरअसल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त और ED की कार्रवाई के बाद उसके क़रीबी रढार पर है। ऐसे में सौरभ के नियुक्ति पत्र, नेताओ की नोटशीट सहित परिवहन की करोड़ो की काली कमाई के डायरी पन्ने उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने एक और बड़ा खुलासा करते हुये विनय हासवानी की शिकायत की थी। विनय सौरभ शर्मा की मौसी की लड़की कृति रजौरिया का पति है। उसकी चल-अचल संपत्ति से जुड़ी शिकायत जांच एजेंसीयो से की थी। जिसके बाद अब गवलियर लोकायुक्त कार्यालय ने संकेत साहू को अपने बयान दर्ज कराने ऑफिस बुलाया है। संकेत मंगलवार को ऑफिस पहुँच अपने बयान दर्ज कराने के साथ मामले से जुड़े अहम सबूत भी लोकायुक्त को देंगे।
READ MORE: RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामलाः PM, CM से शिकायत, जीजा विनय की चल अचल संपत्ति की जांच की मांग, बेनामी संपत्ति की दी जानकारी
कार्रवाई के बाद से सौरभ के जीजा गायब
आपको बता दें कि एड संकेत साहू का कहना है कि सौरभ पर कार्रवाई के बाद से विनय हांसवानी गायब है। हाल ही में विनय के बिजनिस पार्टनर केके अरोरा के घर ED की कार्रवाई हुई थी। आरटीआई के जरिये जो जानकारी उनके हाथ लगी है। उसमें बेनामी संपत्ति और बड़ा लेनदान सामने आया है। खासकर ग्वालियर के धनेली गांव में 5 अलग अलग लोगों से 3 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन खरीदने के दस्तावेज भी उनके पास है। ऐसे मे संकेत की मांग है कि सौरभ केस में जांच कर रही लोकायुक्त, IT और ED जल्द विनय हासवानी को अरेस्ट करें। साथ ही बेनामी काली कमाई की भी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें