कमल वर्मा, ग्वालियर। प्यार में इंसान कब क्या कर बैठे ये तो किसी को नहीं पता। लेकिन बाद में उसी के चक्कर में जान पर बन आए तो? ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। जहां लाल साड़ी, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहले एक नवविवाहित जोड़ा सुरक्षा की गुहार लगाने ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचा।
आइए जानते हैं पूरा प्यार का माजरा
ग्वालियर की निवासी हिमांशी राजपूत ने शहर के ही मनीष धानुक से शादी की है। दोनों की मुलाकात लगभग पांच साल पहले डांस क्लास में हुई थी, जहां मनीष डांस सिखाता था। इस दौरान दोनों के बीच प्यार पनपा और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। हिमांशी ने बताया कि, उसने शादी के लिए अपने परिवार को मनाने की कोशिश की, लेकिन मनीष के दूसरी बिरादरी का होने के कारण उसके परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद हिमांशी और मनीष ने भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी की और उसके बाद कोर्ट में अपनी शादी का पंजीकरण कराया। हिमांशी के घर छोड़ने के बाद उसके परिवार ने मुरार थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी थी।
रफ्तार ने छीन ली 2 जिंदगी: सड़क हादसे में दो की मौत, जानिए कैसे काल के गाल में समाए…
वहीं जब परिवार को दोनों की शादी का पता चला, तो हिमांशी के परिवार ने लगातार उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। ऐसे में आज हिमांशी और मनीष ने ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की मांग की। एसपी ऑफिस में दोनों की शिकायत के बाद एडिशनल एसपी ने उन्हें मुरार थाना भेज दिया और थाना प्रभारी को मामले में उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें