कमल वर्मा, ग्वालियर। स्कूल से साइकिल पर घर जा रहे कक्षा नवमीं के एक छात्र को स्कूल बस ने रौंद दिया। छात्र को रौंदने की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। घायल छात्र ने 24 घंटे अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते हुए इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर हजीरा के जति की लाइन में रहने वाला 15 साल का भविष्य वर्मा BTI स्कूल में कक्षा 9 वीं में पढ़ता था। रोज की तरह वहां स्कूल से घर लौट रहा था कि तभी उसका दोस्त उसके पास आया और उसे घर के रास्ते आरपी कॉलोनी गेट तक छोड़ने के लिए कहा। भविष्य ने उसे अपनी साइकिल पर बैठाया और आरपी कॉलोनी गेट पर पहुंच गया। दोस्त को गेट पर छोड़ने के बाद जब वहां अपने घर आ रहा था तभी स्कूल बस के चालक ने तेजी से मोड़ा दिया जिससे छात्र बस की चपेट में आ गया। बस करीब 10 मीटर तक छात्र को घसीटकर ले गया। लोगों ने जब शोर मचाया तो उसने बस रोकी तब तक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। बस निजी स्कूल आईपीएस की है।
दो बड़ी बहनों का इकलौता छोटा भाई था
घटना का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को इलाज के लिए हजीरा जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जयारोग अस्पताल में भेज दिया। जहां उसने पूरे एक दिन जिंदगी के लिए संघर्ष किया। लेकिन बाद में दम दोड़ दिया। मृतक छात्र दो बड़ी बहनों का छोटा इकलौता भाई था। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पड़ाव थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। पुलिस में घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक कैमरे में घटना होते नजर आई। जिसके आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक