अनूप दूबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बच्चों को भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. हाथों में किताब के जगह झाड़ू थमाया जा रहा है. दरअसल, एक स्कूल में बच्चों का झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले पर जिम्मेदार स्वच्छता पखवाड़े के तहत बच्चे के द्वारा सफाई करने की बात कह रहे हैं.

बता दें कि यह मामला ढीमरखेड़ा तहसील के मुखास माध्यमिक शाला का है. जहां बच्चों का झाड़ू लगाने का वीडियो सामने आया है. जब इसे लेकर बच्चों से बात की गई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि बारी-बारी से रोजाना झाड़ू लगाना पड़ता है. वहीं स्कूल में चपरासी नहीं होने की भी बात सामने आई है.

इसे भी पढ़ें- देवी दर्शन करने जा रहे भक्तों को बांटी ईसाई धर्म की पुस्तकें! श्रद्धालुओं ने VIDEO जारी कर जताई आपत्ति

इस मामल में बीआरसी प्रेम कोरी ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत बच्चों के द्वारा सफाई करना बताया. उन्होंने रोजाना झाड़ू लगवाने पर कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी. गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब देखना होगा कि इस मामले की जांच होती है या नहीं. या फिर ऐसी ही बच्चों से झाड़ू लगवाया जाता रहेगा.

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार से एमपी को मिली खाद्य की बड़ी खेप: CM डॉ मोहन ने केंद्रीय मंत्री JP नड्डा का जताया आभार, प्रदेश के किसानों की तरफ से किया धन्यवाद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m