अमित कोड़ले, बैतूल। अतिथि शिक्षकों को ‘मेहमान’ बताने वाले बयान के बाद मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की जमकर आलोचना हुई। इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी हुई। जिसके बाद अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि “अतिथि शिक्षक हमारे बच्चे की तरह हैं, हम उनके गार्जियन की तरह।” नियमितीकरण की मांग को लेकर भी उन्होंने बयान दिया। 

‘तुम रंग बदलो में वक्त बदलूंगा’, हाथों में चाकू और लोगों की भीड़, युवक ने डांस करते हुए लहराया हथियार, VIDEO VIRAL

दरअसल, प्रदेश के स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने अतिथि शिक्षकों की मांग पर बयान दिया। मंत्री ने कहा कि “अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर सरकार की वित्तीय स्थिति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश और शिक्षकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर कोई फैसला लिया जाएगा।

नवरात्रि पर सलकनपुर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: पहुंच मार्ग पर लगा जाम, हेलीपेड और मुख्य गेट पर 1 घंटे से भक्त परेशान

वहीं, ‘मेहमान’ वाले बयान पर एक बार फिर सफाई देते हुए कहा कि वे हमारे बच्चों की तरह हैं और हम उनके गार्जियन जैसे हैं। परिवार का कोई बच्चा अगर नाराज़ हो जाए तो बड़ी बात नहीं है। अगर वे दुखी होंगे तो हमें भी दुख होगा।

क्या है मामला 

बीते दिनों अतिथि शिक्षक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस पर मंत्री ने कहा- “नाम क्या है उनका अतिथि…, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे?” उनकी इस टिप्पणी से अतिथि शिक्षक बेहद नाराज हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m