अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल में नाबालिग बच्चियों से लेकर युवतियां और महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। जिले के थाना क्षेत्रों में आए दिन किसी न किसी महिला बच्चियों और युवतियों से रेप के मामले सामने आ रहे हैं।

ताजा मामला जिले के अंतिम छोर स्थित सीधी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां स्कूल जा रही एक छात्रा से गांव के ही मनचले लड़के लंबे समय से छेड़खानी करते रहे। हद तो तब हो गई जब बदमाशों ने छात्रा की आबरू पर हाथ डालकर उसका दुपट्टा छीन लिया। इस घटना से आहत छात्रा ने मामले की शिकायत करने 100 किलोमीटर दूर का सफर तय किया और जिला मुख्यालय एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने की पुलिस ने मनचले युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है और तलाश में जुट गई है।

मनचलों ने खींचा छात्रा का दुपट्टा

दरअसल, जिले के अंतिम छोर छत्तीसगढ़ बार्डर पर स्थित सीधी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक कक्षा 8वी की नाबालिग छात्रा से गांव के ही दो मनचले युवक लंबे समय से छेड़छाड़ करते थे। वह उनके जुल्म को सहती रही। लेकिन बीते दिन बदमाशों ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उसका दुपट्टा छीन लिया। तभी छात्रा के सब्र का बांध फूट पड़ा और मामले की जानकारी स्कूल के शिक्षक सहित अपने परिजनों को दी। 

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

परिजन छात्रा को लेकर लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित जिला मुख्यालय पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपनी आप बीती बताई और लिखित शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस ने दोनों मनचलों के खिलाफ छेड़खानी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। ASP अभिषेक दिवान ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्रा से छेड़खानी का मामला आया था। जिस पर महिला थाने में अपराध दर्ज कर मामले पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m