तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। स्कूल वैन का टायर फटने से वाहन पलट गया। जिससे 10 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। वहीं 4 की हालत गंभीर है। जिसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

स्वर्ण रेखा नदीः हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित 11 सदस्यीय दल ने वाटर रिचार्जिंग पॉइंट का किया निरीक्षण, कोर्ट में पेश दावे निकले गलत

ऐसे हुआ हादसा
मामला जिले के ताला थाना क्षेत्र के पोड़ीखुर्द गांव का है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, एसपी चिल्ड्रन एकेडमी की वैन स्कूल के लिए रवाना ही हुई थी कि कुछ ही दूरी पर अचानक टायर फट गया। जिसके कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह वो सड़क किनारे पलट गया। घटना के समय मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को वाहन से बाहर निकाल कर पास के अस्पताल भेजा।

प्रेम प्रसंग में हत्या की कोशिश: युवती के परिजनों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक 

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। और पूरे मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण टायर फटना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार बच्चों और चालक का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि बाकी बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H