बीडी शर्मा, दमोह/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है. दमोह में अगले 2 दिन तक सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे. यह आदेश कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जारी किया है. इधर, ग्वालियर में भी 12 सितंबर को सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे. जिससे लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदेश जारी किया है.

दमोह में 2 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी

जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले में 12 और 13 सितम्बर को भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी. दमोह कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट X पर जानकारी देते हुए लिखा गया है कि जिले में भारी बारिश की चेतावनी और संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए 12 और 13 सितम्बर को सभी स्कूल, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा. इस दौरान शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- टोल प्लाजा के बाद भी सड़के खस्ताहाल: हाईकोर्ट का NHAI को नोटिस, PWD और राज्य सरकार से 4 सप्ताह में मांगा जवाब

ग्वालियर में 12 सितंबर बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी

इधर, ग्वालियर में मंगलवार देर रात से ही भारी बारिश का दौरा जारी है. ऐसे में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बने हालातों को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने बड़ा आदेश जारी किया है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार यानी 12 सितंबर को जिले के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित की है. जिले में नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए यह छुट्टी घोषित की गई है. कलेक्टर ने अपने आदेश में यह स्पष्ट भी किया है कि यह छुट्टी सिर्फ बच्चों के लिए होगी,ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, प्रिंसिपल और सभी टीचर अपने काम पर मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-  जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ FIR, इंजीनियर ने थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, कहा- कॉलर पकड़कर मुझे गंदी गालियां दी

कलेक्टर का कहना है कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल सहित सड़कों पर पानी के भराव के चलते सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बात को ध्यान में रखकर बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों को देखते हुए गुरुवार को छुट्टी घोषित की गई है. गौरतलब है कि मौसम विभाग के मुताबिक, जिले में 24 घंटे के भीतर 50 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. यही वजह है कि ग्वालियर कलेक्टर ने सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से यह महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m