शब्बीर अहमद, भोपाल। भौरी स्थित विधि विधान प्रयोगशाला में पदस्थ वैज्ञानिक पंकज मोहन पिछले 4 दिन से लापता है। 18 जनवरी को भोपाल से दिल्ली के लिए निकले थे। 19 जनवरी को उनका दिल्ली में विभागीय इंटरव्यू था। दिल्ली के कनॉट प्लेस से 19 तारीख का पैसे निकालने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। 19 तारीख को वैज्ञानिक पंकज मोहन नहीं पहुंचे, तब खोजबीन शुरू हुई। कहीं पर भी पता नहीं चलने के बाद संस्थान ने करवाया कोलार में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोलार पुलिस को दिल्ली की लोकेशन मिली है। वैज्ञानिक ने ट्रांजैक्शन और दिल्ली के सीसीटीवी में दिखे थे। कोलार पुलिस की टीम दिल्ली में वैज्ञानिक की तलाश कर रही है।

मेडिकल कॉलेज में बच्चा बदली का मामलाः प्रबंधन ने बनाई जांच कमेटी, लड़के की जगह लड़की देने का आरोप

पंकज मोहन कोलार थाना क्षेत्र स्थित राजस्व कॉलोनी में रहते हैं। 19 जनवरी को दिल्ली में उनका एक विभागीय इंटरव्यू होना था और इसी के चलते 18 जनवरी की शाम को वो गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन अगले दिन वह इंटरव्यू देने नहीं पहुंचे। उसके बाद से ही उनकी कोई जानकारी भी नहीं मिली। परिजनों और साथियों ने लगातार उनसे कॉल पर संपर्क करना चाहा लेकिन नहीं हुआ। तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की शुरूआती जांच में साफ हुआ कि उन्होंने दिल्ली में स्थित एक स्टेशन के एटीएम बूथ से एक ट्रांजैक्शन किया है। जिसके बाद कोलार पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई है। उनकी लास्ट लोकेशन भी इसी स्टेशन के करीब मिली है।

MP News: गोली मारकर आत्महत्या से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल सड़क हादसे में दो मौतः पत्नी को डिलीवरी कराने जा रही कार दुर्घनाग्रस्त, पति और साढ़ू की मौत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m