कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल किए जाने पर सिंधिया समर्थकों में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ सिंधिया ने आज कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, वहीं दूसरी तरफ राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यालय से लेकर ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी ढोल ताशे और मिठाई बांटकर खुशिंया मनाई गईं.

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर: नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरोह पकड़ाया, 8 आरोपी गिरफ्तार, 3 राज्यों में फैला था नेटवर्क

वहीं मौके पर बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं द्वारा राह चलते लोगों को मिठाई खिलाई और एक दूसरे को बधाई दी. इस दौरान पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. ऐसे में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल का विकास का पहिया तेजी से दौड़ेगा.

इसे भी पढ़ें ः नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल पहुंचे भोपाल, CM शिवराज ने किया स्वागत

जश्न में शामिल सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने खुशी जताते हुए कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रदेश से कांग्रेस की सत्ता को बाहर का रास्ता दिखाया था और सही समय पर बीजेपी का दामन थामा. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलकर अंचल के लिए कई सौगातें और विकास को लेकर आएंगे. जिससे ग्वालियर चंबल अंचल को काफी फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें ः संघ मंथन पर सिसायत तेज, कांग्रेस के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- राम को लेकर सीख देने की जरुरत नहीं है

आपको बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के दौरान राजभवन में कोविड गाइडलाइन के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह हुआ. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई. इस दौरान जश्न के मदहोशी में समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की दूर की बात, मुंह पर मास्क तक न लगाए हुए नजर आए.

इसे भी पढ़ें ः कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, 2 सालों से कर रहा था दुष्कर्म

यह भी देखें:

https://youtu.be/9ieFUNseumI

यह भी देखें:

https://youtu.be/QalFq7Yfq4U