योगेश पाराशर, मुरैना। मुरैना घर से स्कूटी निकालते समय सड़क से गुजर रहे ‘धोनी’ से टकरा गई इस बात पर चार युवकों ने मिलकर एक अधेड़ की डंडे व लाठियों से मारपीट कर दी। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कोतवाली थाना पुलिस ने एक नामजद सहित चार पर केस दर्ज किया है।
गाड़ी निकालने के दौरान धोनी की गाड़ी से टकराई स्कूटी
गणेशपुरा निवासी 53 वर्षीय प्रमोद कुमार ने बताया कि उनका बेटा अर्पित स्कूटी को घर से बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान रास्ते से जा रहे मुड़ियाखेड़ा निवासी देवेश उर्फ धोनी की गाड़ी उसकी स्कूटी से स्कूटी टकरा गई। इस बात पर धोनी अपने तीन दोस्तों के साथ आया और डंडे व लाठियों से प्रमोद पर हमला कर दिया।
धोनी ने साथियों के साथ मिलकर की पिटाई
धोनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रमोद को इतने पीटा कि उसे शरीर पर कई जगहों पर चोटें आ गई। उसके नाक से खून भी बहने लगा। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत की जिसके आधार पर धोनी राजौरिया और उसके तीन साथियों पर मामला दर्ज किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें