सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है. कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए उतरप्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है. वहीं चेक पोस्ट पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.
उतरप्रदेश की सीमाओं पर चेक पोस्ट
महेश तिवारी एएसआई खिरिया पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि टीकमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की दृष्टि से पुलिस ने उतरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर कोरोना कर्फ्यू का लोगों से पालन करवाया जा रहा है. उतरप्रदेश के लोगो की जिले की सीमा में प्रवेश पर भी पाबंदी लगाई गई है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन ने यह पहल की है. उतरप्रदेश से लोगों ने जिले में आकर संक्रमण का रफ्तार बढ़ाया है जिससे जिले के हालात खराब हो गए है.
Read More : बच्चों को तीसरी लहर से बचाने एमपी में बनेगा 360 बिस्तरों का आईसीयू, कोविड अस्पतालों में बढ़ेंगे 1267 बेड
टीकमगढ़ जिले में उतरप्रदेश की सीमाओं पर विशेष चेक पोस्ट बनाये गए है. इसमें खिरिया पुलिस चौकी, मऊ घाट, बानपुर रोड, जेवर नाका, मोहनगढ़, लिधौरा और कनेरा शामिल है. इन चेक पोस्ट में पुलिस के अलावा एसएएफ के जवान तैनात किए गए. दूसरे राज्यों की सीमा से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं आने जाने वालों का रिकार्ड बनाया जा रहा है.
Read More : राहतभरी खबर : MOIL बनाएगा मध्यप्रदेश के 5 जिलों में 350 बेड वाला कोविड केयर सेंटर
बिना वजह आने पर लोगों को प्रतिबंध किया जा रहा है. जिससे जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर रोक लग सके. खिरिया पुलिस चौकी प्रभारी का कहना कि यहां पर उतरप्रदेश की सीमा लगी हुई है, जिसमें ललितपुर और महरौनी से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है. सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को ही बहाल किया गया. जिले में सभी 9 चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा सतत निगरानी की जारी रही है.
Read More : इस थाने में लगी अनोखी भाप मशीन, फील्ड में जाने से पहले और आने के बाद पुलिस कर्मचारी लेते हैं भाप
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक