शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की मासूम बिटिया पांच साल की सृष्टि भालसे की तलाश जारी है। पिछले 24 घंटे से लापता बच्ची का कोई अतापता नहीं चला है। रातभर सर्चिंग की बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। सुबह फिर शुरू सर्चिंग अभियान जारी है। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारियां बांटी है। इलाके के सीसीटीवी, नाला, लोगों के घरों की जांच में कोई सुराग नहीं मिला है।

राजधानी फिर हुई शर्मसारः 63 वर्षीय वृद्धा के साथ दुष्कर्म के बाद फोड़ा सिर, आरोपी देर रात गिरफ्तार

पुलिस को अबतक की जांच में आखिरी बार सृष्टि दादी के पास दिखी इसके अलावा इसके बाद का कोई लोकेशन नहीं मिल रहा है। घटना के दौरान पिता सुभाष भालसे व मां दोनों कही गए हुए थे बच्ची दादी के साथ घर में थी। बच्ची दादी के पास से दूसरे फ्लैट में किताब लेने गई और लौटी ही नहीं है। पुलिस ने मामले में अपहरण की धारा में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले को विवेचना में लिया व बच्ची की तलाश में जुटी है। शहर के शाहजंहानाबाद स्थित बाजपेयी मल्टी से एक 5 साल की बच्ची मंगलवार से लापता है। शाहजहांनाबाद पुलिस मासूम बच्ची की तलाश में जुटी है।

MP में पुलिस भी सुरक्षित नहींः पुलिस कर्मी से मोबाइल लूट कर भाग गए बाइक सवार बदमाश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m