अनिल मालवीय, इछावर(सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम अमलाहा में दुकानों के निर्माण में पंचायत ने गंभीर आर्थिक अनियमितताएं की है। मामला सामने आया तो जनपद सीईओ इछावर ने मामले में सरपंच, पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव पर रिकवरी तय कर प्रतिवेदन जिला पंचायत को भेजा हैं।

प्रभारी मंत्री का धुआंधार दौरा: डिंडोरी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची प्रतिमा बागरी, निर्माण कार्य देख जताई नाराजगी

जानकारी के अनुसार शिकायत की जांच दल का गठन कर विस्तार से जांच कराई गई, जिसमें ग्राम पंचायत अमलाह में दुकानो का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा अन्य मद से कराया गया। सरपंच, सचिव द्वारा दुकानों की नीलामी से नकद राशि प्राप्त की गई। लेकिन उस राशि को बैंक खाता में जमा नहीं कराना पाया गया। नगद राशि ही व्यय की गई है, जो ग्राम पंचायत लेखा नियम विपरीत है। 

वहीं इस दौरान कराए गए कार्य का मूल्यांकन राशि रू. 1040400 होना पाया गया । जबकि दुकानों पर व्यय राशि रू. 3862870  होना पाया गया। अधिक व्यय एवं नगद राशि रू. 3016600  वसूली योग्य होना पायी गई। राशि रू. 3016600 तत्कालीन सरपंच, वर्तमान सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिव से राशि की वसूली म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 एवं 92 के प्रावधान अंतर्गत कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन जिला पंचायत को भेजा गया हैं। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अमलाहा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का विधानसभा क्षेत्र हैं।