विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी आज सीहोर के सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अनेक काम करवाए हैं. चाहे वह किसानों के लिए हो, चाहे वह युवाओं के लिए हो, शिक्षा के लिए हो या स्वास्थ्य के लिए हो. हर तरह के काम मुख्यमंत्री मोहन यादव कर रहे हैं.
बता दें कि मोहन सरकार को 1 साल हो चुके हैं. वहीं इधर, कांग्रेस पार्टी ने भी सीहोर स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता की और पूर्व विधायक और कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने मोहन सरकार की नाकामी गिनाई. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार हुआ है. किसान-नौजवान स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए कोई काम नहीं हुआ है. सरकार पूरे कर्ज में डूबी हुई है.
इसे भी पढ़ें- ‘सरकार हर मुद्दे पर विफल…’ पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी को घेरा, कहा- बेरोजगारों को नहीं मिल रहा रोजगार
कुणाल चौधरी ने कहा कि 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीहोर में आए थे और कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे और लागत कम होगी, लेकिन सीहोर जिले से मुख्यमंत्री होने के बाद 2017 से अभी तक शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री बन चुके हैं. लेकिन किसानों की आय दोगुनी अभी तक नहीं हुई. किसानों के साथ हमेशा भारतीय जनता पार्टी ने छल और कपट किया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक