विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। एमपी अजब है और यहां के मामले भी बड़े गजब है। ऐसा ही एक मामला सीहोर से समाने आया है, जहां जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने अपनी ड्यूटी के दौरान खुद ना जाकर दो किराए के डॉक्टर भेज दिए। इससे भी ज्यादा हैरानी वाली बात तो यह है कि अस्पताल प्रबंधन ने इस पर कोई आपत्ति भी नहीं जताई।
READ MORE: बाल-बाल बचे विधायक: तेज रफ्तार बोलेरो ने गाड़ी को पीछे से मारी टक्कर, समर्थकों ने ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस के किया हवाले
दरअसल पूरा मामला सीहोर जिला अस्पताल का है, जहां ड्यूटी डॉक्टर फैजल अंसारी ने सीहोर जिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी की जगह दो अन्य डॉक्टरों को भेज दिया। यहां पहुंचे डॉक्टर मरीजों का उपचार भी करते रहे। लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन और संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले को नजरअंदाज करते दिखे। साथ ही अनाधिकृत रूप से ओपीडी में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को देखने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
READ MORE: स्पोर्ट्स टीचर का गंदा खेल: छात्राओं को बुलाकर किया बैड टच, लड़कियों ने प्राइवेट पार्ट पर मारी लात
इस मामले में जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता द्वारा कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना पुलिस को पत्र लिखा है। कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव का कहना है कि सिविल सर्जन के हस्ताक्षर से आवेदन पत्र आया है, जिसमें दो चिकित्सक हैं जिनमें एक बीडीएस हैं और दूसरे बीएनएस हैं। दोनों अनाधिकृत रूप से जिला अस्पताल में ओपीडी में कमरा नंबर 40 में बैठकर मरीजों को देख रहे थे। इस विषय में उन्होंने वैधानिक कार्रवाई के लिए लिखा है। इसमें हम लीगल सलाह ले रहे हैं, क्योंकि यह डॉक्टर पहले अस्पताल में बॉडेड थे, और काम कर चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें