अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में प्रशासन की अनदेखी के चलते झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल फैला हुआ है। यहां खुलेआम मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। झोलाछाप डॉक्टर निजी क्लिनिक खोलकर उसमें सर्दी – जुकाम, बुखार सहित अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां कोलारडेम के वीरपुर में चिकित्सक विकास विश्वकर्मा दो कमरों में अस्पताल का संचालन कर रहे हैं। जबकि पास ही एक कमरे में मेडिकल संचालित हो रहा है।

खास बात यह है कि डॉक्टर खुद को बीएएमएस डिग्रीधारी (आयुर्वेदिक) बताते हैं। जबकि वह मरीजों का उपचार एलोपैथी से कर रहे हैं। मरीजों को ड्रिप, इंजेक्शन लगाने के साथ दवाई भी अपने मेडिकल से देते हैं।


इतना ही नहीं इन झोलाछाप चिकित्सकों के खुद के अस्पताल है और खुद की दवाईयां है। यहां पर मरीजों से फीस के नाम पर तो नाममात्र के रुपए लिए जाते हैं। लेकिन दवाईयों के जरिए मरीजों को बुरी तरह से ठगा जा रहा है। अनजान मरीज इन फर्जी डॉक्टरों की बातों में आकर महंगे दामों में दवाई खरीद रहे हैं। इससे मरीज आर्थिक नुकसान उठाने के साथ ही जान का जोखिम भी उठा रहे है, लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

