विजेंद्र सिंह, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां बिजली चोरी की जांच के दौरान बिजली कंपनी के एक अधिकारी के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना हुई है। यह मामला जोन-1 के कस्बा क्षेत्र का है, जहां असिस्टेंट इंजीनियर अतुलेश के साथ दुर्व्यवहार किया गया। असिस्टेंट इंजीनियर का गिरेबान पकड़कर कपड़े तक फाड़ दिए गए।
बिजली विभाग की टीम ने डायरेक्ट लाइन से बिजली चोरी पकड़ी
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीहोर जिले के कस्बा क्षेत्र में बिजली कंपनी की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी। इस दौरान असिस्टेंट इंजीनियर अतुलेश और उनकी टीम ने एक स्थान पर डायरेक्ट लाइन से बिजली चोरी पकड़ी। जांच में सामने आया कि बिजली की तार में कट लगाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जब अधिकारी इस चोरी की रिपोर्ट तैयार करने लगे, तो वहां मौजूद एक युवक ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
एई अतुलेश की गिरेबान पकड़ कर कपड़े फाड़ दिए गए
स्थिति उस समय और बिगड़ गई, जब कुछ लोगों ने एई अतुलेश की गिरेबान पकड़ ली और उनके कपड़े तक खींच दिए। इस घटना ने बिजली विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान इस तरह की हिंसक घटनाएं अधिकारियों के मनोबल को प्रभावित कर सकती हैं। फिलहाल, इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें