विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में पहले होली खेलने के लिए भोपाल के नवाब आते थे। लेकिन सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आव्हान पर पिछले कई सालों से सीहोर में महादेव की होली मनाई जा रही है। इसी कड़ी में आज धूमधाम से बाबा महादेव की होली मनाई गई। लाखों भक्त आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान कई झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी।

‘ये पाकिस्तान नहीं है जो आपको सहन करेंगे…’ ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात 

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, “सिद्धपुर शहर सीहोर वीरों की भूमि है। सीहोर धार्मिक नगरी है। यहां पर नवाब की होली नहीं बाबा महादेव की होली खेली जाएगी। मेरे सभी सनातन के भाई-बहनों ने यह प्रण लिया कि हम सीहोर में केवल महादेव की होली मनाएंगे।”

उन्होंने कहा, सिद्धपुर नगर में सीमन नदी के तट पर 108 शिवलिंग विराजमान होते थे। यहाँ प्राचीन समय में देवादिदेव महादेव आष्टा से माता पार्वती स्वयं आकर होली खेलते थे। वहीं होली का क्रम ‘महादेव की होली’ के नाम से सिद्धपुर में शुरू हो चुका है जो कई सालों से चल रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H