विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बिजली विभाग की मनमानी और स्मार्ट मीटर लगाए जाने के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. आज मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिना उनकी अनुमति के जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जिससे उनके बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी हो रही है.
ग्रामीणों का आरोप है कि पहले उनके बिल 200-300 रुपये के आसपास आते थे, लेकिन अब यह बढ़कर 1000-1500 रुपये तक पहुंच गए हैं. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में उनकी सहमति नहीं ली गई है और यह पूरी तरह से मनमाने तरीके से किया गया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे अपने घरों से स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंकेंगे.
इसे भी पढ़ें- ‘ए रुक जा रे नाश्ते वाले 1 मिनट’: जनप्रतिनिधि की गरिमा के विपरीत सांसद के संबोधन का वीडियो वायरल
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण करीब एक घंटे से कलेक्टर कार्यालय के गेट पर डटे हुए हैं और लगातार कलेक्टर से मिलने और अपनी बात कहने की मांग कर रहे. उनका कहना है कि जब तक कलेक्टर स्वयं सामने नहीं आएंगे, वे नहीं हटेंगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी. तब जाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया.
इसे भी पढ़ें- निजी स्कूलों की कमीशनखोरी का मामला जनसुनवाई में पहुंचाः जिला शिक्षा अधिकारी को लगाई फटकार, जांच के आदेश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें