शशांक द्विवेदी, खजुराहो। आज के समय महिलाएं भी पुरुषों की तरह घर से बाहर कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए एक महिलाओं का समूह “हमारी हिम्मत हमारी शक्ति” कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश में आत्मरक्षा के गुण सिखा रहीं हैं.

इसी उद्देश्य को लेकर खजुराहो में लगभग 50 महिलाएं जो घर से बाहर काम करती हैं. सड़क और बाजार में किसी भी तरह की परिस्थितियों में अपने आपको कैसे सुरक्षित रख सकें. अपने आप का आत्मरक्षा कैसे कर सकें. उसके टिप्स दिए और मार्शल आर्ट्स के माध्यम से कैसे अपना बचाव कर सकें. इन सभी को लेकर महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.

महिला ट्रेनर ने बताया कि वह 2013 से महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रही हैं. उन्होंने बताया कि वह अभी तक 40,000 महिलाओं को ट्रेनिंग दे चुकी हैं. स्कूलों में भी बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m