शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस काल के गाल में लोग समाते जा रहे हैं. इस वायरस के संक्रमण से मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया का बुधवार को निधन हो गया. कोरोना के चपेट में आने के बाद वे इंदौर के एक निजी अस्पताल में पिछले 1 महीने से भर्ती थे. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मुख्यमंत्री शिवराज समेत बीजेपी नेता उमा भारती अन्य नेताओं और पत्रकारों ने श्रद्धांजलि दी है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कहा- वैक्सीन के अभाव में किसी विधायक की मौत के आप होंगे जिम्मेदार

बता दें कि शिव अनुराग पटेरिया का इंदौर के बाम्बे अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो गया. इस बीच उनको दिल का दौरा पड़ा और बुधवार की सुबह उन्होंने आखरी सांसे ली.

इसे भी पढ़ें- जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज के कांग्रेस के भ्रम फैलाने वाले बयान पर किया पलटवार, सरकार से पूछे ये 10 सवाल

सीएम शिवराज सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्रद्धेय शिव अनुराग पटेरिया जी पत्रकारिता की विरासत छोड़ कर गए हैं. वे अपने आप में पत्रकारिता की एक संस्था थे. मध्यप्रदेश संदर्भ व छत्तीसगढ़ संदर्भ समेत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर आधारित उनकी अनेक किताबें नई पीढ़ी को सदैव मार्गदर्शित करती रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर के काले कारोबार के इन आरोपियों को इंदौर लाएगी पुलिस, गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार

इन किताबों का किया लेखन

गौरतलब है कि अपने जीवन में वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया ने कई किताबें लिखी. जिसमें व्यवस्था के खिलाफ बंदूक, मध्य प्रदेश की पत्रकारिता, बिन पानी सब सून, पत्रकारिता के युग निर्माता राजेंद्र माथुर, मध्यप्रदेश संदर्भ, छत्तीसगढ़ संदर्भ, मप्र की जल निधियां, मप्र की गौरवशाली जल परंपरा जैसी अनेक कृतियों के वे लेखक थे.

इसे भी पढ़ें- खबर का असर : दो पुलिस कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज. क्या है मामला जानिये