अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथवारी ग्राम के समीप बिलासपुर-कटनी रेलवे मार्ग पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। रेलवे ट्रैक पर 20 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसका सिर धड़ से पूरी तरह अलग हो चुका था। यह खौफनाक दृश्य देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। सबसे पहले रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर युवक के शव को नोटिस किया और तुरंत इस घटना की सूचना बड़वारा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लिया गया। 

READ MORE: नर्मदा नदी के बरमान घाट पर 24 वर्षीय युवक डूबा, दोस्तों के साथ आया था नहाने, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मृतक की पहचान ग्राम खरहटा निवासी 20 वर्षीय शनि बर्मन के रूप में हुई है, जो पिता गोरेलाल बर्मन के बेटे थे। मृतक के पिता गोरेलाल बर्मन ने बताया कि मंगलवार शाम को शनि का रामदीन बर्मन और भगवान दास बर्मन से किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद शनि घर से निकल गया और रात भर लापता रहा। गुस्से में भरा उनका बेटा वापस नहीं लौटा। गोरेलाल ने पुलिस से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की गुजारिश की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

जानकारी के मुताबिक, शनि बर्मन ने फिटर ट्रेड में आईटीआई की पढ़ाई पूरी की थी। पढ़ाई के बाद वह घर पर माता-पिता के साथ खेती-किसानी में मदद करता था। साथ ही, शाम के समय वह एक छोटा सा होटल भी चलाता था, जिससे परिवार की आर्थिक मदद होती थी। इतने उज्ज्वल भविष्य की संभावना रखने वाले युवक की अचानक मौत ने परिवार और आसपास के लोगों को गमगीन कर दिया है। 

READ MORE: शहडोल डबल मर्डर केस में एक्शन: चौकी प्रभारी लाइन अटैच, दो सगे भाइयों की हुई थी निर्मम हत्या

बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर संभावित पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है। मर्ग कायम कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही युवक की मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, विवादास्पद घटना के बाद पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H