अमित पवार, बैतूल। जिला मुख्यालय पर स्थित बैतूल ऑयल मिल के दो कर्मचारियों के शव पानी के टंकी में मिलने से सनसनी फैल गई। देर रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित कर्मचारियों के परिजन ऑयल मिल पहुंचे। कर्मचारियों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। दोनों ही कर्मचारियों की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस कर्मचारियों के शव का पीएम करवा रही है और जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार दोनों कर्मचारियों की मौत कैसे हुई है?

बता दें कि बैतूल ऑयल मिल में सोयाबीन रिफाइंड कर खाद्य तेल बनाने और पैकेजिंग का कार्य किया जाता है। बैतूल ऑयल मिल के मैनेजर (एचआर) अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती देर शाम मशीनों को ऑपरेट करने वाले दयाराम नरवरे और कैलाश पानकर के मिल में दिखाई नहीं देने पर उनकी तलाश की गई, दोनों के शव पानी टंकी में मिले थे। घटना की जानकारी पुलिस और मृतक कर्मचारियों के परिजन को दी गई। शालिनी परस्ते, एसडीओपी बैतूल के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे थे। घटनास्थल पर टंकी से दोनों कर्मचारियों के शव को निकाला गया और पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों की मौत किस वजह से हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H