
मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के एक गांव में देर रात पति पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई। जमीनी विवाद को लेकर आधा दर्जन बदमाशों ने पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और जांच में जुट गई। हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर है।
दरअसल घटना पलेरा थाना क्षेत्र के करोल गांव की शनिवार रात करीब डेढ़ बजे की है। पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया है कि मृतकों की पहचान 45 वर्ष रामकिशन अहिरवार और उनकी पत्नी रमाबाई के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जमीन को लेकर रामकिशन का विवाद उसके चाचा बाबूलाल से चल रहा था। शुरुआती जांच में पता चला कि बाबूलाल ने ही अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट की, हालांकि कुछ लोगों ने महिलाओं के भी शामिल होने की बात कही है। एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने बताया कि जांच में पता चला है कि आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी रामकिशन के साथ मारपीट कर रहे थे। उसे बचाने पत्नी पहुंची तो उस पर भी हमला कर दिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।
धनकुबेर सौरभ शर्मा का मामलाः उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को घेरा,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें