अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा(विदिशा)। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में मां और मासूम बेटी की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाकर मामले को जांच में लिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। हत्यारा जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।
गला दबाकर हत्या की चर्चा
दरअसल मामला गंजबासौदा के वार्ड क्रमांक 8 का है, जहां मां और मासूम बेटी की गला दबाकर बेहरमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय रामसखी कुशवाह और उनकी 3 वर्षीय मासूम बेटी मानवी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है। मां और मासूम बेटी की हत्या की वारदात से लोग स्तब्ध है।
बेरहमी से उतारा मौत के घाट
ऐसी चर्चा है कि महिला की प्रेमी ने ही मां और बेटी को मौत के घाट उतारा है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस जांच में ही हत्या के कारणों का खुलासा और आरोपी के बारे में जाननकारी मिलेगी। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है। महिला के साथ घर में और कौन कौन रहते हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें