अनमोल मिश्रा, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। युवक के सिर पर फरसा से वार कर मौत घाट के उतार दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। समाचार के लिखे जाने तक हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर थे।
दरअसल घटना जिले के नागौद थाना के सड़वा पुलिया के पास की है, जहां फरसा मार कर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची नागौद थाना पुलिस जांच में जुटी है। मृतक का नाम गोपाल श्रीवास्तव पिता ब्रजेश निवासी सुरदहा बताया जा रहा है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे थे। मृतक के सिर पर संघातिक चोट के निशान और खून बह रहा था। फरसा से वार कर मृतक को मौत के घाट उतारा गया है। हत्या किस नियत से की गई इसका खउलासा नहीं हो पाया है। परिजनों की मानें तो मृतक का किसी से कोई दुश्मनी या झगड़ा लड़ाई भी नहीं हुई थी। हत्या की वारदात से परिजन भी हैरान है।
MP रेप जिहाद मामलाः SIT की जांच में नया खुलासा, शहर का नामी बदमाश आरोपियों को करता था फंडिंग,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें