शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला टीआई पर रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी टीआई राजकुमार कंसोरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवती का आरोप है कि टीआई ने चलती कार में ड्राइवर के सामने रेप किया। यह भी आरोप है कि पहले टीआई उसे ब्लैकमेल करता रहा है। उन्होंने रेप की शिकायत पहली बार 2022 में की थी।
इलाज की आड़ में धर्मांतरणः नाबालिग मरीज का ब्रेन वॉश कर डॉक्टर बना रहा था इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव
दरअसल सड़क पर दौड़ती कार में युवती से रेप के मामले में झाबुआ जिले के थांदला थाना प्रभारी पर बलात्कार (रेप) का मामला दर्ज किया गया है। युवती ने बताया कि 2 साल पहले अयोध्या नगर में ढाबे पर राजकुमार के संपर्क में आई थी। इसके बाद राजकुमार ने एक दिन अपने घर पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। युवती कई बार राजकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। युवती ने बताया कि पहली बार अक्टूबर 2022 में शिकायत दर्ज करने आई थी। पुलिस ने उल्टा उसके ऊपर ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया था जो झूठ है। अब महिला थाने में टीआई (TI) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें