उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर के खुरई में एक दिल दहला देने वाले सामूहिक आत्महत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में मृतक मनोहर, उनके 16 वर्षीय बेटे अनिकेत, 18 वर्षीय बेटी शिवानी और उनकी बुजुर्ग मां फूलरानी ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। खुरई पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी द्रोपदी और उसके प्रेमी सुरेंद्र लोधी को गिरफ्तार किया है।  

READ MORE: ब्रेकिंग: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

जांच में सामने आया कि द्रोपदी और सुरेंद्र को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने के बाद द्रोपदी ने अपने पति मनोहर और बच्चों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। इस मानसिक दबाव के चलते मनोहर ने अपने बेटे, बेटी और मां के साथ मिलकर यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H