हरीश शर्मा ओंकारेश्वर (खंडवा) मध्य प्रदेश कओंकारेश्वर से लगभग 17 किलोमीटर दूर खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के निवासी लक्ष्मण पिता दुबलिया मानकर का शव उनके घर के बाहर खटिया पर पड़ा मिला, जबकि उनकी पत्नी का शव घर के अंदर जमीन में दबा हुआ पाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से लक्ष्मण के घर से तेज बदबू आ रही थी। जब ग्रामीणों ने घर के भीतर जाकर देखा तो जमीन से एक हाथ बाहर निकला हुआ मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
सड़ी-गली अवस्था में मिला महिला का शव
पुलिस ने जब खुदाई करवाई तो अंदर से लक्ष्मण की पत्नी का सड़ा-गला शव निकला, जो संभवतः कई दिनों से वहीं दबा हुआ था। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मृत्यु कई दिनों पहले हो चुकी थी। लक्ष्मण का शव खटिया पर मिला, और शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की है।
मामला संदिग्ध
घटना की गंभीरता को देखते हुए खरगोन से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ का कहना है कि, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। पत्नी का शव जमीन में दबा मिलना और पति द्वारा आत्महत्या कर लेना, पूरे मामले को रहस्यमय बना रहा है। अब सभी की निगाहें पुलिस और फॉरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें