निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफर क्षेत्र से सटे पिंडरई-बुट्टे मार्ग पर एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। देर रात एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ जंगल से भटककर सड़क पर आ गई। बताया जा रहा है कि बाघिन के ये शावक करीब 6 से 7 महीने के हैं। बाघिन और उसके शावकों की सड़क पर चहलकदमी देख राहगीर हैरत में पड़ गए। 

READ MORE: ट्रेन के AC कोच में सांप दिखने से मचा हड़कंप: दहशत में आए यात्री, स्टाफ का बेतुका जवाब: ‘सावन है, बाबा दर्शन देने आए हैं’

इस दौरान एक कार सवार शख्स ने इस मनमोहक दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं। वन विभाग ने इस घटना की पुष्टि की है और क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है, ताकि बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H