निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में युवक को गिरफ्तार किया है जो आयकर विभाग का अधिकारी बनकर घूम रहा था। आरोपी गांव-गांव जाकर लोगों से फर्जी पैन कार्ड के बदले पैसे वसूल रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से लैपटॉप, प्रिंटर और नकली पैन कार्ड समेत कई सामान बरामद हुए हैं। पूरा मामला बंडोल थाना क्षेत्र का है।

आयकर अधिकारी बताकर लोगों से वसूल रहा था पैसे
बीते दिनों छिंदग्वार गांव के रहने वाले संतकुमार सनोडिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फर्जी पैन कार्ड देकर रुपए वसूल रहा है। आरोपी ने कोमल यादव को भी एक पैन कार्ड दिया था। जब उसने मोबाइल में सर्च किया तो वह फर्जी निकला। जिसके बाद तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

आरोपी ने कबूला जुर्म
सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची और संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। ठग की पहचान कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी निवेश कुमार सुपले के रूप में हुई है।

लैपटॉप से तैयार करता था फर्जी पैन कार्ड
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 338,336(3) BNS का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। ठग ने बताया कि लैपटॉप में फर्जी पैन कार्ड तैयार कर प्रिंटर मशीन से प्रिंट कर लेमिनेशन कर लोगों को देकर उनसे पैसे लेता था। 

प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, 88 पैन कार्ड बरामद
पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर मशीन, लेमिनेशन मशीन, 88 पैन कार्ड, 4 हजार एक सौ रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m