निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पैसों के लेनदेन को लेकर एक कार वर्कशॉप जंग का आखड़ा बन गया। जहां कार रिपेयरिंग के बाद रुपयों के लेनदेन के लेकर पहले वर्कशॉप के कर्मचारियों ने व्यक्ति के साथ मारपीट की। फिर ग्राहक के पक्ष में गुंडों ने वर्कशॉप पहुंचकर कर्मचारियों की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। 

गाड़ियों के कांच तोड़ने वाले 4 आरोपियों को मिली अनोखी सजा, एक साल तक शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक करना होगा ये काम

घटना सिवनी के डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत बींझावाड़ा की है। जहां सुधीर कार रिपेयरिंग वर्कशॉप में कार रिपेयरिंग के बाद ग्राहक और वर्कशॉप संचालक के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि वर्कशॉप के कर्मचारियों ने ग्राहक की जमकर पिटाई कर दी। 

छतरपुर के बाद अब छिंदवाड़ा में गरजा बुलडोजर, दुष्कर्म के आरोपी का मकान किया ध्वस्त

इधर मामला यहीं शांत नहीं हुआ घटना के अगले दिन बदला लेने की नियत से ग्राहक ने भी कार वर्कशॉप में नकाबपोश गुंडे भेज दिए। जहां उन्होंने लाठी-डंडों से कर्मचारियों की पिटाई कर दी। मारपीट का हैरान करने वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद डूंडा सिवनी थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m