निशांत राजपूत, सिवनी। “पिए हो…लग तो रहा है थोड़ी सी पिए हो, बता दो कुछ नहीं बोलेंगे। कोई बात नहीं समझते हैं।” जनपद CEO के सवाल पर नशे में धुत PCO ने कहा- “हां मैडम, थोड़ी सी पी है, आई एम सॉरी”। दरअसल, ये बातचीत का वीडियो एक अधिकारी और कर्मचारी के बीच का है, जो मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की जनपद पंचायत घंसौर कार्यालय का है।

PM मोदी और CM योगी को धमकी का UP टू MP कनेक्शन: भोपाल में दबोचा गया आरोपी, 6 महीने से कर रहा था मजदूरी

जनपद सीईओ श्रद्धा सोनी ने लगाई PCO की क्लास

बताया जा रहा है कि घंसौर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें पीसीओ शिव कुमार उइके नशे में धुत होकर पहुंचा और जमकर बवाल काटा। अगले दिन जब वह कार्यालय पहुंचा तो नशे में ही था। इस पर जनपद सीईओ श्रद्धा सोनी ने उसे बुलाया और उसकी क्लास लगाई। 

डांट के बजाय प्यार से दी समझाइश

वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि जनपद CEO श्रद्धा सोनी नशे में धुत PCO कर्मचारी शिव कुमार उइके से बातचीत करती नजर आ रही हैं। जिसमें कर्मचारी को डांटने के बजाय प्यार से समझाते हुए नशा नहीं करने के लिए कह रही हैं। वहीं, नशे में धुत कर्मचारी ने भी धीरे से सॉरी कहा और आगे से ऐसा न करने का वादा किया। 

पढ़ें बातचीत के अंश

CEO ने कर्मचारी से पूछा “सच बताओ पिए हो? हम कुछ नहीं कहेंगे। क्या आप फिर पीकर आए हो”? इस पर कर्मचारी ने कहा “मैडम आई एम सॉरी। दरअसल, मैं सब समझता हूं। पीकर तो आया हूं लेकिन आगे से पीकर नहीं आऊंगा।” इसके बाद सीईओ ने कहा “कल इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ, घंसौर को कितनी बेइज्जती हुई। तुम्हारी हरकतें विभाग को बदनाम कर रही हैं। क्या ऑफिस में पीकर आना चाहिए? सुधर जाओ। अपने परिवार के बारे में सोचो। अपनी नौकरी के बारे में सोचो।”

Video: MP के शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ देख झूमे पर्यटक, 1.8 डिग्री पहुंचा तापमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m