निशांत राजपूत, सिवनी. जिले में कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर जबलपुर EOW की टीम ने बड़ी करवाई करते हुए 1 करोड़ 40 लाख रुपए का घोटाला उजागर किया है. EOW ने शकुंतला देवी राइस मिल के मालिक और मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.

बता दें कि EOW की जांच में वर्ष 2024-25 में मिलिंग धान में 3184 क्विंटल चावल की कमी पाई गई. वहीं 2297 क्विंटल चावल हरियाणा पंजाब समेत अन्य 7 राज्यों का होना पाया गया. इधर, बालाघाट जिले का 285 क्विंटल चावल भी बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें- MPPSC 2025 के रिजल्ट पर रोक: हाईकोर्ट ने कहा- बिना अनुमति जारी ना करें परिणाम, GAD और आयोग से मांगा जवाब

हालांकि, इस घोटाले की जांच जारी है. प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके.​

इसे भी पढ़ें- BJP ने उपाध्यक्ष समेत 6 पार्षदों को थमाया नोटिस, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर किया जाएगा निष्कासित, ये है पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H