निशांत राजपूत, सिवनी. जिले में रफ्तार कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गई. हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. जबकि अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना बरघाट थाना क्षेत्र के पोनार गांव की है. जहां मंगलवार को दो हाई स्पीड बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें- गुजरात पटाखा फैक्ट्री में MP के 17 मजदूरों की मौत: CM. मोहन ने जताया दुख, कहा- हरसंभव मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध

घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. इधर, मृतकों के शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मृतकों के शिनाख्त में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H