निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में एक युवक को रील बनाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। युवक में वायरल होने की सनक इस कदर सवार थी कि वह वीडियो बनाने के लिए बहती नदी के किनारे खड़ा था। इस दौरान एक चप्पल को बचाने के चक्कर में उसकी मौत हो गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। घटना आदेगांव थाना इलाके की है।

यह भी पढ़ें: 400 साल पुरानी बावड़ी में चमत्कार: सावन में नंदी के पास धरती चीरकर प्रकट हुआ शिवलिंग, लगातार बढ़ रहा आकार

दरअसल, जिले के लखनादौन से यह दर्दनाक घटना सामने आई है। लखनादौन निवासी आयुष यादव परेवा खोर के जंगलों में रील बनाने गया था। कल दोपहर उसकी चप्पल फिसल गई। अपनी चप्पल को बचाने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया और वह पानी की तेज धार में बह गया। 

यह भी पढ़ें: झाड़-फूंक करने वाले ने महिला से बढ़ाई नजदीकियां, घर में बिताया समय, फिर कर दिया कांड, पुलिस ने खोला बड़ा राज

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और बचाव टीम उसकी खोजबीन में जुट गई थी। काफी घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आज उसका शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H