अजयारिवंद नामदेव, शहडोल। नगर पालिका की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी ने एक बार फिर दो मजदूरों की जान पर संकट खड़ा कर दिया। सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में चल रहे सीवर लाइन के काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पाइप डालने के लिए खुदे गड्ढे में अचानक मिट्टी धंस गई और वहां काम कर रहे दो मजदूर दब गए।

फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पाइपलाइन के लिए खुदाई चल रही थी, तभी अचानक मिट्टी स्लाइड हो गई और दोनों मजदूर देखते ही देखते नीचे दब गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर फंसे मजदूरों को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन मिट्टी की भारी मात्रा और गहराई के चलते प्रयास नाकाम साबित हुए।

‘मीडिया की औकात क्या है’: कहने वाले एडिशनल डीसीपी पर उनके ही स्टाफ ने उठाई उंगली, लिखा- हम उनके साथ

बारिश में काम जारी रखना भारी पड़ा

बीते कुछ दिनों से शहडोल में हो रही भारी बारिश के बावजूद सीवर लाइन का काम रोका नहीं गया। इससे साफ जाहिर होता है कि संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी कर रहे हैं। भीगी और नरम मिट्टी में खुदाई कराना सीधा-सीधा मौत को दावत देने जैसा था।

दिनदहाड़े लूट की वारदात: मंदिर से लौट रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन,

ठेकेदार और पालिका प्रशासन पर उठे सवाल

स्थानीय निवासियों ने ठेकेदार और नगर पालिका की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि सीवर लाइन के काम में लगातार लेटलतीफी, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाह ढंग से चल रहे निर्माण के चलते पहले भी कई बार छोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस बार यह लापरवाही जानलेवा बन गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सोहागपुर और कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है। मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है।

MP इंदौर बायपास की सड़कें बनी ‘बैटल ग्राउंड’: अब आम आदमी को बनना पड़ रहा है ‘आयरन मैन’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H