कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीजेपी नेता द्वारा सेक्स रैकेट चलाने मामले में बड़ा अपडेट आया है। बीजेपी नेता अतुल चौरसिया के दूसरे साथी शीतल दुबे ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त अतुल चौरसिया को पहले ही जेल भेज चुकी है। छापे के बाद से ही डिंडोरी जिले का रहने वाला शीतल दुबे फरार चल रहा था।

पूर्वोत्तर की लड़कियां होटल के ग्राहकों की पहली पसंद

दरअसल जून 2025 में बीजेपी नेता के गढ़ा थाना क्षेत्र में संचालित अतिथि होटल में पुलिस ने छापा मारा था। बीजेपी नेता अतुल चौरसिया के होटल अतिथि में देह व्यापार के साथ डांस पार्टी चलती थी। बाहर से आकर लोग होटल में लेट नाइट पार्टी करते थे। पूर्वोत्तर की लड़कियां होटल के ग्राहकों की पहली पसंद थी। होटल में दूसरे राज्यों से भी लड़कियां लाई जाती थी। होटल की तीसरी मंजिल पर लड़कियां रखी जाती थी। लड़कियों को होटल से नीचे आने की इजाजत नहीं थी।

Breaking: जबलपुर में मिला ‘सोने का भंडार’, वैज्ञानिकों की जांच में हुई पुष्टि, जमीन के नीचे कई टन सोना दबे

होटल से भाग कर युवती ने पुलिस से शिकायत की

कुछ दिन पहले असम की एक युवती ने पुलिस से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता युवती से अतुल चौरसिया और शीतल दुबे देह व्यापार (सेक्स रैकेट) करवाते थे। युवती को होटल में बंधक बनाकर देह व्यापार कराने का आरोप है। युवती को मुंह बंद रखने के लिए जान से मारने की धमकी दी जाती थी। किसी तरह होटल से भाग कर युवती ने पुलिस से शिकायत की थी। 2023 से असम की युवती से देह व्यापार करवा रहे थे। बीजेपी नेता अतुल चौरसिया पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत कई पदों पर रह चुका है।

बड़ी खबरः MP में भूकंप के झटके, राजस्थान में आए भूकंप का मंदसौर में पड़ा असर, तीव्रता 3.9 रही

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H