चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में धोखाधड़ी (Fraud) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला इंदौर (Indore) से सामने आया है। जहां एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) सेक्सटॉर्शन (Sextortion) का शिकार हुआ है। धोखेबाजों ने उससे 78 हजार की ठगी की। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MP सरकार फिर लेगी 6 हजार करोड़ का कर्ज: RBI को लिखा पत्र, अब तक 4 लाख 15 हजार करोड़ का ले चुकी लोन

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि, एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ में सेक्सटोर्शन के नाम पर 78 हजार की धोखाधड़ी की हुई है। बताया जा रहा है कि, फरियादी युवक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जिसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया था, जिसमें सामने एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में थी। जिसके बाद युवक को बहकाकर उसके कुछ वीडियो ऑनलाइन रूप से वीडियो कॉल के माध्यम से रिकॉर्ड कर लिए गए।

यूनियन कार्बाइड कचरा मामलाः PCC चीफ जीतू ने किया चैलेंज- 10 किमी के दायरे के पानी जांच में कैंसर के तत्व नहीं मिले, तो मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांग लूंगा!

इसके बाद आरोपी ने सेक्सटॉर्शन का खेल खेलते हुए युवक को धमकी दी कि यदि उसने पैसा नहीं भेजा, तो वीडियो उसके परिवार के सदस्य और सोशल मीडिया पर साझा कर दिए जाएंगे। युवक को इस जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों ने 15 बार अलग-अलग बैंक खातों में 78 हजार की ट्रांजैक्शन करवाई। युवक कुछ समय तक पैसे भेजता रहा, लेकिन जब उसे यह समझ में आया कि वह फंस गया है, तो उसने तुरंत पुलिस से मदद मांगी। इसके लिए 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने जिन बैंक अकाउंट में 15 बार ट्रांजैक्शन हुए उन्हें स्विच कर दिया है। इसके साथ ही वीडियो कॉल आने वाले नंबर की भी जांच पड़ताल की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H