अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में एक बार फिर दरिंदगी की घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया। जहां मासूम छात्रा को उसके ही परिचित युवक ने हवस का शिकार बना डाला महज दो दिनों के भीतर दुष्कर्म की यह दूसरी वारदात है। जिसने न केवल पूरे इलाके को दहला दिया, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

जबरन बाइक में बैठाकर सुनसान जगह ले गया परिचित युवक

ताजा घटना 27 अक्टूबर की बताई जा रही है, जहां कक्षा 10वीं की नाबालिग छात्रा को उसी के गांव का परिचित युवक जबरन बाइक में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गया और दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद ब्यौहारी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मंगेतर के साथ घूमने निकली युवती से हाल ही में हुआ था दुष्कर्म

गौरतलब है कि सिर्फ दो दिन पहले ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया था। जब एक युवती अपने मंगेतर के साथ घूमने निकली थी। तभी आदतन अपराधी ने उसके मंगेतर को बंधक बनाकर युवती को जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात की थी। पुलिस ने इस मामले में चार नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं इस मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि लड़की के साथ दो दिन पहले घटना हुई थी। लड़की मां के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने आई थी, शिकायत पर से मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H