
अजयारविंद नामदेव, शहडोल. एमपी में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाकर पर तस्करों को पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में शहडोल पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दारू बरामद की है.
इस कार्रवाई को ब्यौहारी थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकुमार पटेल अपने साथी रामशिरोमणि पटेल और रामदेव पटेल के साथ शराब के साथ देवलोंद से ब्यौहारी की ओर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने शहडोल-रीवा मार्ग पर चेक पॉइंट लगाए.
इसे भी पढ़ें- गौवंश की हत्या से हड़कंप, सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, निर्माणाधीन मकान से भारी मात्रा में गोमांस जब्त
इधर, बैरिकेटिंग देख बाइक सवार राजकुमार भाग निकला. जबकि रामशिरोमणि पटेल और रामदेव पटेल को पुलिस ने धर दबोचा. तलाशी के दौरान ट्राली और पिट्ठू बैग से अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली. पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब और बाइक जब्त कर ली है.
इसे भी पढ़ें- PTR में जिप्सी ओनर्स से वसूला जाएगा 50 रुपये: फील्ड डायरेक्टर ने कहा- ग्राम पंचायत करेगी वसूली, जानिए क्या है वजह
थाना प्रभारी अरुण पांडेय का कहना है कि बाइक से ट्राली बैग, पिट्ठू बैग और बोरियो में शराब परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. एक मौका देखकर फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें