अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां शहडोल-रीवा हाइवे पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां बाजार से घर लौट रहे बाइक सवारों को एक कार ने टक्कर मार दी और मौके से चालक फरार हो गया। हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत उफरी गांव में गुरुवार देर रात का है।

READ MORE: सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत: मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर

घटना की सूचना मिलने के बाद ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक बड़ी गिरुई गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि कार महिला मजिस्ट्रेट की है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

बाजार से घर लौट रहे थे दोनों भाई

ब्यौहारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई रामकरण (55) और ईश्वरदीन (62) बाइक चालक संतोष सिंह सभी निवासी बड़ी गिरुई बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक भाई की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं दूसरे को अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। संतोष सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती किया गया था, जिसने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m