अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ, जब ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे. अलग-अलग जगहों पर हुए हमले में हाथियों ने तीनों ग्रामीणों को कुचल दिया. इस घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है और मृतकों के परिनजों के लिए 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि का ऐलान किया है.
दरअसल, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम सनौसी कारकी बहरा में उमेश कोल, ग्राम ढोडा में देवगनिया बाई और ग्राम कोल्हा घटवा बराछ के मोहनलाल पटेल पास के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे. तभी जंगल में विचरण कर रहे हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथियों का हमलाः एक की मौके पर ही मौत, एक गंभीर, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त
हाथियों के मूवमेंट पर विभाग की नजर
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रही है. ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील की गई है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें- काल के गाल में समाई 4 जिंदगी: निवाड़ी में नदी में डूबने से 3 बच्चों की गई जान, नीमच में तालाब में डूबे युवक का 15 घंटे बाद मिला शव
ग्रुप में जाए जाने की सलाह
इस मामले में सीसीएफ अजय पाण्डेय का कहना है कि तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोगों के मौत की सूचना मिली है. लोगों से अपील है कि जंगल क्षेत्र में अनावश्यक न जाए और जाए भी तो ग्रुप में जाए. इधर, एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि मृतकों से शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- पन्ना टाइगर रिजर्व में एक सप्ताह में 2 वन्य प्राणियों की मौतः तेंदुए के बाद भालू ने भी तोड़ा दम, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाथियों के हमले में ग्रामीणों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- शहडोल जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मृत्यु का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है. हाथियों के हमले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को हादसे की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. प्रत्येक मृतक के वैध आश्रित परिजन को ₹25-25 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. तीनों दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं हैं. दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें