अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई, जब दुल्हन के भाई और भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार होकर पानी पाउच लेने जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी है और दोनों की मौके पर ही जान चली गई है.
यह घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कनाड़ी गांव की है. जहां घर में मेहमानों की चहल-पहल और संगीत की गूंज के बीच दुल्हन का भाई रंगेलाल बैगा और भांजा शशिकांत बैगा बाइक से पानी के पाउच लेने के लिए निकले थे. तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई. मंजर इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप उठी.
इसे भी पढ़ें- दंपति ने मौत को लगाया गले: पिता ने खटखटाया दरवाजा तो मंजर देख उड़े होश, जांच में जुटी पुलिस
सजा गया था शादी का मंडप
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इधर, घटना की जानकारी मिलते शादी की खुशियां मातम में बदल गई. एक ओर जहां मंडप सजा हुआ था, वहीं दूसरी ओर अर्थी की तैयारी होने लगी. थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने कहा कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है. फरार ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 3 अनाथ भाई-बहनों ने लगाई कुएं में छलांग: दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें