अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां थाने के बगल में स्थित एक वेल्डिंग की दुकान में जोरदार धमाका हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वाटर टैंक पेंटिंग कर रहे एक मजदूर ने लाइट गुल होने पर जैसे ही मोमबत्ती (कैंडल ) जलाया अचानक ब्लास्ट हो गया । घटना में मजदूर बुरी तरह झुलस गया। जिसे गंभीर अवस्था में धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।  

स्कूल के बाथरूम में कैमरा: CCTV देखते ही छात्रों के उड़े होश, प्रबंधन पर लगाए आरोप

पेंटिग का काम कर रहा था मजदूर 

जानकारी के मुताबिक धनपुरी थाने के बगल में निलेश विश्वकर्मा के वेल्डिंग की दुकान में लालपुर के रहने वाला मजदूर प्रेम लाल पनिका वाटर टैंक की पेंटिंग के लिए पहुंचा था। वह पेंटिंग का काम कर रहा था, इसी दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। इसके बाद मजदूर ने जैसे ही मोमबत्ती जलाई, वैसे ही जोरदार ब्लास्ट हुआ। घटना में प्रेमलाल बुरी तरह झुलस गया।   

ऐसे हुआ धमाका 

दरअसल पेंटिंग के लिए पेंट में थिनर मिलाया गया था, मोमबत्ती उसके संपर्क में आते ही आग भड़क गई, जिससे मजदूर प्रेम लाल उसकी चपेट में आ गया। आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना की न तो ठेकेदार ने पुलिस को सूचना दी और न ही अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी। 

पुलिस ने कहा जानकारी नहीं 

वहीं इस पुरे मामले में धनपुरी थाना प्रभारी खेमे सिंह का कहना है कि इस घटना की उन्हें कोई न तो सूचना मिली ही और न ही इसकी उन्हें जानकारी है। तत्काल अस्पताल से इसकी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m