अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पंडित राम किशोर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में दो छात्र संघों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। इस दौरान प्रिंसिपल के सामने ही छात्र संघ के नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई हुई। जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए। मारपीट के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कॉलेज में छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना का वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस तरह की घटनाएं पहले भी कॉलेजों में देखी गई हैं, जहां छात्रों के बीच मारपीट हुई है।

मारपीट की घटना में दोनों लहूलुहान

शहडोल जिले के अंतिम छोर पर स्थित पंडित राम किशोर कला एवं वाणिज्य महा विद्यालय ब्यौहारी उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो छात्र वर्चस्व की लड़ाई लड़ने लगे। कॉलेज के प्रिंसिपल आर.के तिवारी ने बताया कि कॉलेज में अपनी हुकूमत कायम रखने को लेकर दो छात्र संघ के नेता अचानक एक दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट की घटना में दोनों लहूलुहान हो गए , लेकिन एक छात्र को अधिक चोट आई।  हैरत की बात यह रही कि दोनों छात्र प्रिंसिपल के सामने एक दूर से मारपीट करते रहे और प्रिंसिपल उन्हें ऐसा करने की बजाय मूकदर्शक बने सब कुछ देखते रहे।  

READ MORE: तेज रफ्तार दो बाइक की सीधी भिड़ंतः दो की मौत, पांच घायल, चैत्र नवरात्रि जुलूस में शामिल होने जा रहे थे मृतक

बताया जा रहा की इस लड़ाई में छात्रसंघ के नेता को गंभीर चोट आई है। यह कोई पहला मौका नहीं जब कॉलेज में इस तरह के मारपीट की घटना हुई हो ,अक्सर इस तरह के विवाद देखने को मिलते हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। कॉलेज में मारपीट की घटना का मामला थाने तक जा पहुंचा,  प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत थाने में कराई है। अब ब्यौहारी पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H