अजयारविंद नामदेव, शहडोल. जिले के धनपुरी क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक सनकी युवक ने चलती बाइक में आग लगा दी और फिर कूदकर भाग गया. इस आगजनी में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुढ़ार की ओर आ रहा एक बाइक सवार जैसे ही टॉकीज रोड के पास पहुंचा, उसने बाइक को आग के हवाले कर दिया और खड़ा होकर तमाशा देखता रहा. युवक तब तक वहां खड़ा था, जब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक न हो गई. जब उसे इस बात की तसल्ली हो गई कि बाइक पूरी तरह जल गई है, तब वह वहां से चला गया.
इसे भी पढ़ें- स्कूल प्रबंधन पर प्रशासन मेहरबान क्यों? शिक्षकों ने लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
इधर, रिहायशी इलाके में बाइक को आगे के हवाले करने से अफरा-तफरी मच गई. डरे-सहमे लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. हालांकि, युवक ने बाइक में आग क्यों लगाई, इसका पता नहीं चल पाया है. कहीं बाइक चोरी की तो नहीं? फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- मौत के बाद जागे जिम्मेदार: स्वास्थ्य अमला ने क्लिनिक किया सील, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से गई थी शख्स की जान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें