अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधिया में 4 हाथियों का दल घुस गया है और गांव में तोड़-फोड़ शुरू कर दी है। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल है। 

हाथियों के दहशत से ग्रामीणों ने खुद को हाथियों के आतंक से बचाने के लिए घर की छतों में कैद कर लिया है। गजराज के के डर से ग्रामीण मशाल जलाकर रात भर जाग रहे हैं। 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से 4 हाथियों के दल का शहडोल के सिंहपुर, पडनिया, ऐताझर, फतेहपुर, करकरिहा नाला समेत आसपास के गांव में लगातार  मूवमेंट है। हाथी खेत सहित ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिगड़ैल हाथियों से ग्रामीणों को जान का खतरा है।

बताया जा रहा है कि उधिया में तोड़फोड़ के बाद हाथी धनपुरा की ओर बढ़ रहे हैं। वन विभाग हाथियों के मूवमेंट में नजर बनाए हुए है। बीते दिनों हाइवे में हाथियों के आने से  शहडोल-सिंहपुर पंडरिया हाईवे ब्लॉक हुआ था। वहीं कुछ दिन पहले ब्यौहारी क्षेत्र में हाथियों ने तीन ग्रामीणों को कुचल कर मौत के घात उतार दिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H